चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने किया दो नए खरीद केंद्र का शिलान्यास व एक सड़क का उद्घाटन

डबवाली, 27 फरवरी।हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने मंगलवार को डबवाली विधानसभा में दो नए खरीद केंद्रों का शिलान्यास व एक सड़क का उद्घाटन किया।
उन्होंने गांव बनवाला और गांव जगमालवाली में दो नए खरीद केंद्रों का शिलान्यास किया। इन दोनों खरीद केंद्रों में आगामी गेहूं की फसल खरीद भी आरंभ कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने गांव जंडवाला से लेकर और राजस्थान के बॉर्डर तक ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का भी उद्घाटन किया, इस सड़क के निर्माण पर एक करोड़ 6 लाख 28 हजार रुपये की लागत आई है।गांव बनवाला में पहुंचने पर ग्रामीणों ने चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला का ट्रैक्टर रैली निकालकर भव्य स्वागत किया। चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने कहा कि गांव बनवाला और जगमालवाली में लंबे समय से अनाज मंडी की मांग की जा रही थी ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़े। इन दोनो गांव में खरीद केंद्र बनने से किसानों में जबरदस्त उत्साह एंव खुशी की लहर है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास कर रहे हैं। इसी तर्ज पर उन्होंने डबवाली विधानसभा क्षेत्र का भी पूरा ख्याल रखा है। किसानों के साथ-साथ भाजपा सरकार हर वर्ग पर ध्यान दे रही है। किसानों के लिए नई मंडियों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि उनको फसल बेचने में कोई परेशानी न हो, वही जो कच्चे रास्ते हैं उनको सड़क बनाने का कार्य मुस्तदी से किया जा रहा है ताकि लोगों को आवाजाही में कोई दिक्कत परेशानी ना आए। उन्होंने डबवाली विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड विकास कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है।उन्होंने कहा कि नई मंडियों के साथ-साथ डबवाली क्षेत्र की सभी मंडियों में शैड लगवाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरु कर दी जाएगी ताकि बारिश में किसानों की फसल को कोई नुकसान न हो। उन्होंने बताया कि पहले परचेज सेंटरों में शेड लगाने की व्यवस्था नहीं थी जिसे अब तकनीकी औपचारिकताओं को पूर्ण कर परचेज सेंटरों में शेड बनाने शुरु किए जाएगें। सरकार किसानों व उनकी फसल संबंधी मांगो को लेकर बेहद संवेदनशील है। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा आगामी गेहूं की फसल की खरीद की सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई