हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति लचर, असुरक्षित महसूस कर रहे लोग: संदीप चौधरी
डबवाली-इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की सरेआम गोलियां मारकर हत्या किए जाने की घटना की वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
संदीप चौधरी ने कहा कि इस घटना ने हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति की पूरी तरह पोल खोल कर रख दी है। वह पिछले 6 महीने से अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार की ओर से सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई।
उन्होंने कहा कि नफे सिंह राठी कोई मामूली व्यक्ति नहीं थे बल्कि इनेलो पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष थे और साथ ही दो बार विधायक भी रहे हैं। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा उन्हें सुरक्षा नहीं दी। सरकार की बड़ी लापरवाही की कीमत इनेलो प्रदेशाध्यक्ष को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। यदि कोई व्यक्ति लिखित में सुरक्षा की मांग करता है तो सरकार का हक बनता है कि उसकी जांच करवाई जाए कि उसे सुरक्षा की जरूरत क्यों है। अगर वाकई में उसे सुरक्षा की जरूरत है तो फिर सरकार की उस व्यक्ति को सुरक्षा देना जिम्मेदारी बनती है। लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया और एक बड़ी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की जान दाव पर लगा दी, इसलिए उनकी हत्या के लिए सरकार भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के बाद हरियाणा में आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है, अपराधियों के हौसले बुलंद है। संदीप चौधरी ने मांग की कि हरियाणा सरकार को अपराध और अपराधियों पर नकेल कसनी चाहिए व नफे सिंह राठी के हत्यारों का जल्द पता लगाकर उन्हें सख्त सजा देनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment