युवाओं के सशक्तिकरण से ही बनेगा देश व समाज सशक्त - रणदीप सिंह मट्टदादू

Dabwali News: जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने सोमवार को गांव गोरीवाला में नशे के खिलाफ आयोजित पंचायत में युवाओं के सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका बताई।उन्होंने कहा कि देश व समाज की सशक्तता का ठोस आधार युवाओं के सशक्तिकरण में है, और इसके लिए युवाओं को नशे से दूर रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। मट्टदादू ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि जयपाल सिंह बग्गी के साथ इस मुहिम की मुख्यता को बढ़ाते हुए ग्रामीणों से सहयोग का आश्वासन दिया।रणदीप सिंह ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि समाज के हर वर्ग को नशे जैसी सामाजिक बुराई से निपटने के लिए उन्हें आगे आना चाहिए। उन्होंने युवा जेजेपी के नेता के रूप में नशे के खिलाफ अलग-अलग गांवों में की गई अभियानों के सफल परिणामों की चर्चा की और सभी को युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का आशीर्वाद दिया।इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जयपाल सिंह बग्गी ने गांव गोरीवाला में नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत की और उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की आश्वासन दी। इस पहल में पुलिस अधिकारी सत्यवान और सतपाल सिंह भी शामिल होकर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ समर्थन दिखा रहे हैं।इस सामाजिक मुहिम में सफलता की दिशा में हुई चर्चा में ग्राम पंचायत गोरीवाला के गणमान्य सदस्यों ने एक कमेटी की गठन किया है। इस प्रयास में गांव के कई मौजिज व्यक्तियों ने सक्रिय भूमिका निभाई है।पंचायत में विचार विमर्श के दौरान युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने गांवीयों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सक्रिय रूप से योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने का सुझाव दिया। उन्होंने नशे के प्रभावी से बचने के लिए उच्चतम सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता को बताया और गांव के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के अवसरों के प्रति उत्साहित किया।इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से, गोरीवाला ग्रामीण समुदाय ने नशे के खिलाफ सकारात्मक कदम उठाने का संकल्प किया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई