सिरसा की दुर्घटना से सबक लेते हुए स्थानीय प्रशासन तुरंत खोले आरयूबी: अमित सिहाग
Dabwali News
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सिरसा की दुर्घटना को देखकर स्थानीय प्रशासन से तत्परता से आरयूबी को तुरंत खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि इस घटना के पश्चात डबवाली में बेरीगेटिंग के चलते आमजन को परेशानी में डालना ठीक नहीं है और उन्होंने स्थानीय शासन व प्रशासन से आरयूबी को तुरंत खोलने की मांग की है।
अमित सिहाग ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान शांतिपूर्वक हो रहे प्रदर्शन में प्रशासन और शासन द्वारा बेरीगेटिंग करके आमजन को परेशान करना सही नहीं है। सिरसा में हुई नाजायज़ बेरीगेटिंग के कारण तीन युवाओं की जान गई, जिसके बाद आमजन में भारी रोष है।
विधायक ने कहा कि डबवाली क्षेत्र शांतिपूर्ण है और इसके लिए स्थानीय शासन और प्रशासन को तत्परता से आरयूबी को खोल देना चाहिए ताकि स्कूली बच्चों, मरीजों तथा फायर ब्रिगेड जैसी गाड़ियों को आने जाने में सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि नाजायज रूप से की गई नाकाबंदी के कारण डबवाली के व्यापार में भी ठप हो चुका है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।सिहाग ने शासन और प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर दुर्भाग्यवश सिरसा जैसी दुर्घटना हलका डबवाली में हुई तो इसका जिम्मेवार शासन और प्रशासन होगा। विधायक ने पहले भी स्थानीय एसपी तथा एसडीएम के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन सकारात्मक हल न मिलने पर उन्होंने विधानसभा में इस संदर्भ में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव भी लगाया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार सकारात्मक रूप अपनाते हुए इस ज्वलंत मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा कर सही हल करने का काम करेगी।
No comments:
Post a Comment