एएनसी स्टाफ डबवाली टीम ने 03 ग्राम हिरोईन (चिट्टा ) मोटरसाईकल सहित एक को दबोचा

Dabwali News

पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में, नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्रवाई करते हुए एएनसी स्टाफ टीम ने बाल्मिकी चौंक, डबवाली से एक युवक को 03 ग्राम हिरोइन (चिट्टा) सहित मोटरसाइकिल बिना नम्बर में काबू किया।
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी एएनसी स्टाफ सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम राजेश कुमार है, जो वार्ड नंबर 13, डबवाली का निवासी है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है। सहायक सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी ने गस्त पड़ताल और नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए काम किया। जब उन्होंने गोपाल डेयरी के पास पहुंचा तो वहां एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था। उन्होंने सामने आ रही पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल चालक ने अपनी गाड़ी को वापस मोड़ दिया, जिससे पुलिस ने उसे काबू किया। उसके कब्जे से 03 ग्राम हिरोइन (चिट्टा) बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपी राजेश कुमार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई