देसूमलकाना से 12 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त व असल तस्कर तथा मोटरसाईकल सहित दो युवको को दबोचा

**डबवाली, 22 मई:** पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत, सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम ने 12 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त और असली तस्कर सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

### पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सीआईए स्टाफ डबवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान भाला सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी रोड़ी और मनप्रीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी देसूमलकाना के रूप में हुई है। इन दोनों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

### कैसे पकड़े गए आरोपी

निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह अपने दल के साथ मण्डी कालांवाली से देशुमलकाना की तरफ निर्माणाधीन सड़क पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान, उन्होंने देखा कि एक नौजवान मोटरसाइकिल की टंकी पर सफेद प्लास्टिक का थैला लेकर आ रहा है। पुलिस की गाड़ी को देखते ही उसने अपनी मोटरसाइकिल को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल बंद हो गई। पुलिस को शक होने पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और नौजवान को पकड़ लिया।

### आरोपियों के पास से बरामद हुआ डोडा चूरा पोस्त

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल नंबर HR94A-9227, बजाज प्लेटिना की टंकी पर रखे सफेद थैले की तलाशी लेने पर 12 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुई। आरोपी भाला सिंह ने बताया कि वह यह मादक पदार्थ मनप्रीत सिंह से लेकर आया था।

### आगे की कार्रवाई

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे की जांच करेगी और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई