किसान आंदोलन-2 के 100 दिन पूरे, डबवाली किसान मोर्चे पर पहुंचने की अपील

**सिरसा, 21 मई:** भारतीय किसान एकता (बीकेई) के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने किसान इंसाफ यात्रा के दौरान गांव झीड़ी में संबोधित करते हुए बताया कि 13 फरवरी से चल रहे किसान आंदोलन को 22 मई को 100 दिन पूरे हो रहे हैं। उन्होंने किसान मजदूर साथियों से अपील की कि वे डबवाली में लगे किसान मोर्चे पर पहुंचें।

### वीडियो वैन के माध्यम से प्रचार

औलख ने बताया कि किसान इंसाफ यात्रा के तहत रानियां और कालांवाली हलके के कई गांवों में वीडियो वैन के माध्यम से किसानों, मजदूरों, महिला पहलवानों, व्यापारियों और कर्मचारियों पर हुए अत्याचारों को दिखाया जा रहा है। इस यात्रा में हिसार और करनाल लोकसभा क्षेत्र के भी कई गांवों में वीडियो वैन के माध्यम से भाजपा के जुल्मों को दिखाया गया है।

### भाजपा पर गंभीर आरोप

औलख ने भाजपा पर पिछले 10 सालों में देश के हर वर्ग पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बेचा है और बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात न करके जाति और धर्म की कड़वाहट फैलाई है। औलख ने यह भी कहा कि भाजपा के कई नेता किसानों और मजदूरों के प्रति अपमानजनक भाषा का उपयोग कर रहे हैं।

### लखीमपुर खीरी और महिला पहलवानों का मुद्दा

औलख ने आरोप लगाया कि लखीमपुर खीरी के कातिलों के साजिशकर्ता अजय मिश्रा टेनी को भाजपा टिकट देकर बड़ा आदमी बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि महिला पहलवानों का शोषण करने वाले बृजभूषण शरण के बेटे को भी भाजपा ने टिकट दिया है।

### भय का माहौल

उन्होंने कहा कि किसानों के ट्रैक्टरों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा द्वारा सिरसा में बुलडोजर रैली निकाल कर आम जनता में भय का माहौल बनाया जा रहा है। औलख ने कहा कि भाजपा के पापों का घड़ा भर चुका है और लोग अपने मत का प्रयोग जुल्मों के खिलाफ करेंगे।

### अपील

किसान नेता औलख ने सभी किसान मजदूर साथियों से अपील की कि वे 22 मई को डबवाली में लगे किसान मोर्चे पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दें और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई