किसान आंदोलन-2: खनौरी बॉर्डर पर सिरसा से दूध की सेवा जारी
**सिरसा:** भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि किसानों की मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए वे 13 फरवरी से धरने पर हैं। खनौरी, शंभू, डबवाली, रतनपुर (संगरिया) बॉर्डर पर चार जगहों पर किसानों का धरना जारी है। किसानों के लिए लंगर और दूध की सेवाएं लगातार चल रही हैं। हर शनिवार को भारतीय किसान एकता बीकेई द्वारा गांवों के सहयोग से सिरसा से खनौरी बॉर्डर पर दूध भेजा जाता है।
#### दूध सेवा का आयोजन
बीकेई मीडिया प्रभारी गुरलाल सिंह भंगू ने बताया कि पिछले शनिवार को हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने के कारण दूध की सेवा नहीं भेजी जा सकी थी। इसलिए आज फूलकां से गुरजीत सिंह मान, राजपाल धुंधवाल, राहुल राड़, जसवंत राड़, और गांव साहुवाला से गुरुद्वारा कमेटी के बाबा कुलदीप सिंह, प्रधान प्रकाश सिंह, लीला सिंह, सुक्खा सिंह, इकबाल सिंह, अमनदीप सिंह, छिंदर सिंह, मेला मिस्त्री, जगुराम सिंह, और भंगू से सूखा सिंह, गुरलाल सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरलाभ सिंह, जर्मन सिंह, लाभ सिंह अकाली, दविंदर सिंह, कीपा सिंह, और रोहित सिंह के सहयोग से दूध इकट्ठा किया गया।
#### सहयोग और समर्थन
गांव भंगू ने 1.5 क्विंटल दूध, साहुवाला ने एक क्विंटल और फूलकां गांव ने 1.5 क्विंटल दूध की सेवा दी। औलख ने बताया कि 2 जून को सभी बॉर्डरों पर किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रालियों और अन्य साधनों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। 4 जून को चुनाव के नतीजे आने हैं। देश में सरकार चाहे किसी भी पार्टी की बने, किसानों की मांगें लागू करवाने तक उनका धरना जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment