डबवाली: 3.5 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
**डबवाली, 22 मई:** पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएनसी स्टाफ टीम ने एक युवक को 3 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है।
### एएनसी स्टाफ की बड़ी सफलता
एएनसी स्टाफ प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विचित्र सिंह उर्फ विजय पुत्र जसवंत सिंह निवासी वार्ड नं. 10 रैगर बस्ती, गांव चौटाला के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
### कैसे हुई गिरफ्तारी
सहायक सब इंस्पेक्टर रणजोध सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गांव चौटाला में गश्त कर रहे थे। जैसे ही वे सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट के पास पहुंचे, उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति लोअर और टी-शर्ट पहने हुए पैदल उनकी ओर आ रहा था। पुलिस की गाड़ी को देखते ही वह व्यक्ति तेजी से मुड़कर वापस जाने लगा। एएसआई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम की सहायता से उसे काबू किया और तलाशी लेने पर उसके पास से 3 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।
### आगे की कार्रवाई
पकड़े गए आरोपी विचित्र सिंह को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त करने और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने का प्रयास करेगी।
No comments:
Post a Comment