एएनसी स्टाफ डबवाली ने 4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ युवक को दबोचा
**डबवाली, 28 मई:** पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के नेतृत्व में एएनसी स्टाफ टीम ने क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वार्ड नं. 07 मंडी डबवाली से एक युवक को 4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है।
#### **आरोपी की पहचान और जांच की शुरुआत**
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एएनसी स्टाफ प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राकेश उर्फ केशु पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड नं. 07, इंदिरा कॉलोनी, डबवाली के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
#### **गिरफ्तारी की प्रक्रिया**
सहायक सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ वार्ड नं. 07 में गश्त कर रहे थे। इस दौरान शक के आधार पर एक युवक को रोका गया और नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पास से 4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।
#### **आगे की कार्रवाई**
पकड़े गए आरोपी राकेश कुमार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद हेरोइन (चिट्टा) नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एएनसी स्टाफ की इस सफलता से क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बल मिला है। पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान को और तेज करने की बात कही है ताकि क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जा सके।
No comments:
Post a Comment