मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिलाई 'अबकी बार 400 पार' की शपथ, कांग्रेस की उड़ी नींद: सतीश जग्गा

**डबवाली:** सिरसा में आयोजित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली अभूतपूर्व रही। 47 डिग्री की भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद योगी जी का दीदार करने उमड़ी भीड़ ने ऐतिहासिक जोश दिखाया। भाजपा जिला महामंत्री सतीश जग्गा ने डबवाली चुनाव कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए यह बात कही।

### रैली ने भरी उत्साह की नई ऊर्जा

सतीश जग्गा ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए 'अबकी बार 400 पार' का संकल्प दिलाकर कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। इस रैली ने उपस्थित जनता में उत्साह का संचार किया और संकल्प लिया कि सिरसा लोकसभा से नरेंद्र मोदी जी के प्रतिनिधि के रूप में अशोक तंवर को विजयी बनाकर मोदी जी के हाथ मजबूत करेंगे।

### हर विधानसभा में उमड़ा जनसमर्थन

जग्गा ने कहा, "भाजपा ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी नौ विधानसभाओं में रैली की और नामांकन के दिन हजारों लोग एकत्रित हुए। अब योगी जी की महारैली में उमड़ा जनसमर्थन साबित करता है कि जनता नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री देखने के लिए अशोक तंवर को जिताकर लोकसभा में भेजेगी।"

### आगामी प्रचार अभियान की रणनीति

बैठक में सतीश जग्गा ने आगामी प्रचार और जनसंपर्क अभियान की रणनीति कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर बनाई। उन्होंने आह्वान किया कि कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचें और मतदाताओं को भाजपा के कार्यों और मोदी जी के विजन के बारे में बताएं। विधानसभा संयोजक बलदेव सिंह ने विश्वास जताया कि डबवाली विधानसभा से भाजपा बड़ी मार्जिन के साथ जीत दर्ज करेगी और कार्यकर्ताओं की मेहनत सफल होगी।

### बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता

इस अवसर पर जिला सह मीडिया प्रभारी विकास कालुआना, मंडल प्रभारी सतेंद्र गर्ग, मंडल अध्यक्ष सतीश गर्ग, जगमालवाली मंडल अध्यक्ष धविंद्र पाल शर्मा, डबवाली मीडिया प्रभारी संदीप सिंगला, भाजपा नेत्री निशा ग्रोवर, सुरेंद्र सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप कौशल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष बलकरण सिंह, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष सतपाल, पार्षद मनीष मोंगा, अशोक सेतिया, हरमन सिंह, महिंद्र बांसल, मुकेश सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई