दुकानदार के साथ मारपीट, 6 के खिलाफ केस दर्ज
**डबवाली, 22 मई**: शहर में जूतियों का काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रेफर कर दिया।
**घटना का विवरण**
पीड़ित प्रेम कुमार पुत्र मनसा राम, निवासी वार्ड नंबर 13, मंडी डबवाली ने बताया कि वह जूतियों का काम करता है। उसके सामने मदनलाल पुत्र बिहारी की दुकान है। मदनलाल पिछले दो-तीन दिनों से शराब पीकर प्रेम कुमार के साथ गाली-गलौज कर रहा था।
**हमले का दिन**
प्रेम कुमार ने बताया कि जब वह दुकान पर काम कर रहा था, तब मदनलाल तेजधार हथियार रंपी लेकर आया और धमकी देते हुए बोला, "बाहर निकल, तुझे जान से मार दूंगा।" मदनलाल ने जबरदस्ती गले से पकड़ कर प्रेम कुमार को दुकान से बाहर खींच लिया। इस दौरान पीड़ित का बेटा बंटी और नीरज कुमार छुड़वाने आए, लेकिन मदनलाल का भाई मनोज कुमार पुत्र बिहारी लाल और मदनलाल का बेटा मोहित पुत्र मदनलाल भी वहां आ गए। उन्होंने कबाड़ की दुकान से लोहे का सरिया उठाकर प्रेम कुमार पर हमला कर दिया और उसे मारने लगे।
**पुलिस कार्यवाही**
प्रेम कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मदनलाल, मनोज कुमार, मोहित और अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
**परिजनों की चिंता**
प्रेम कुमार के परिजन इस हमले से बेहद चिंतित हैं और उन्होंने न्याय की मांग की है। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग भी इस घटना से नाराज हैं और जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment