वरच्युस क्लब ने 7 जरूरतमंद विद्यार्थियों में किताबें वितरित की

डबवाली: नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब ने सात जरूरतमंद विद्यार्थियों में किताबें वितरित कीं। वीरवार शाम को वरच्युस भवन में आयोजित कार्यक्रम में 9वीं से 12वीं कक्षा के 7 छात्र-छात्राओं को उनकी कक्षा अनुसार निशुल्क किताबों के सेट भेंट किए गए।

प्रोजेक्ट का विवरण

इस संबंध में प्रोजेक्ट चेयरमैन सोनू बजाज ने बताया कि विद्यार्थियों को वरच्युस एजुकेशन बैंक के माध्यम से किताबें उपलब्ध करवाने की मुहिम वरच्युस क्लब द्वारा लगातार चलाई जा रही है। इस बैंक के माध्यम से सत्र 2024-25 में अब तक 67 छात्र-छात्राओं को किताबें उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। अब तक कुल 382 किताबें जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क दी जा चुकी हैं।

आगामी योजनाएँ

सोनू बजाज ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में क्लब द्वारा बच्चों के लिए व्यक्तित्व विकास वर्कशॉप्स भी आयोजित की जाएंगी। इन वर्कशॉप्स का उद्देश्य विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास में सहायता करना है, जिससे वे आत्मविश्वास और कौशल के साथ आगे बढ़ सकें।

कार्यक्रम में उपस्थिति

इस अवसर पर क्लब के सचिव नरेश शर्मा, अनुशासन अधिकारी मनोज शर्मा, प्रबंधक समिति सदस्य बीरचंद गुप्ता, परमजीत कोचर, संतोष शर्मा, रिपदमन शर्मा आदि क्लब सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों ने इस प्रयास की सराहना की और आगे भी इस तरह के समाजसेवी कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई