90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सुपर-50 कक्षा के 16 विद्यार्थी व उनके शिक्षक सम्मानित

**वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा बीएड कॉलेज में आयोजित हुआ सम्मान समारोह**

**डबवाली,:** वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ ने रविवार को भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित कार्यक्रम में सुपर-50 कक्षा के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन कमेटी के प्रधान एडवोकेट सुभाष चंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि डॉ. पी.के. अग्रवाल और गुरु नानक कॉलेज कमेटी के उपप्रधान गुरदयाल सिंह ढिल्लों विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

#### **मुख्य अतिथि का संबोधन**
मुख्य अतिथि सुभाष गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, "यह वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ का बेहतरीन प्रकल्प है। हमें गर्व है कि बीएड कॉलेज इस पुनीत कार्य में अपनी जगह उपलब्ध करवा कर योगदान दे रहा है।" डॉ. पी.के. अग्रवाल ने कहा कि "राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इन कक्षाओं से बहुत लाभ हो रहा है और वे इस माध्यम से अपना भविष्य संवार रहे हैं।" गुरदयाल सिंह ढिल्लों ने भी मेधावी बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि "सुपर-50 कक्षा ने बच्चों को एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया है, जिससे वे सफलता की राह पर अग्रसर हो रहे हैं।"

#### **संघ का योगदान**
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के सचिव मानद लेफ्टिनेंट शशि कांत शर्मा ने मंच संचालन करते हुए बताया, "डबवाली क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के 10वीं कक्षा के मेधावी बच्चों का चयन कर उन्हें सुपर-50 कक्षा में रविवार को एक्स्ट्रा क्लासेज लगाई जाती हैं, ताकि वे अच्छे अंक प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।" उन्होंने बताया कि "इस वर्ष 32 बच्चों ने मेरिट में स्थान पाया, जबकि 16 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।"

#### **विद्यार्थियों की सफलता**

अर्पिता चौटाला ने 98.4 प्रतिशत, गीता डबवाली ने 98 प्रतिशत और वर्षा ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। सुपर-50 कक्षा में अध्यापक जगदीप नागपाल, श्रुति सचदेवा, क्षमा चित्रा, ज्ञान चंद, राजेश, अजय ग्रोवर, मोहित बांसल, कुलदीप ने विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाते हुए मेहनत करवाई। उन्होंने सभी मेधावी बच्चों और उनके शिक्षकों को बधाई दी।

#### **अतिथियों का धन्यवाद**

संघ के प्रधान सुरेंद्र मित्तल ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर संघ के सदस्य रिटायर्ड एजीएम परमजीत कोचर, सुभाष अरोड़ा, चुन्नी लाल मनचंदा, इंदिरा अरोड़ा, सुभाष मिठरानी, जगदीप नागपाल, सुरजीत बरजोत और वी.एम. जोशी भी मौजूद थे।
इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रेरित भी किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई