डबवाली में भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर ने किया भव्य रोड शो
**डबवाली, 23 मई:** भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर ने वीरवार को डबवाली में भव्य रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो में भारी जनसमर्थन देखने को मिला, जहां लोगों ने हाथ हिलाकर तंवर का स्वागत किया और उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया। रोड शो के दौरान जगह-जगह पर जयघोष और पुष्पवर्षा की गई।
#### जनता का उमड़ा जनसैलाब
रोड शो सिरसा रोड पर स्थित गुरु गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम के बाहर से शुरू होकर गोल चौक, बस स्टैंड, कॉलोनी रोड, मेन बाजार, गोल बाजार, सब्जी मंडी सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए भाजपा कार्यालय पर समाप्त हुआ। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने तंवर का उत्साहवर्धन किया और समर्थन में नारे लगाए।
#### नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प
डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि देश और प्रदेश के लोगों ने संकल्प लिया है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश को पुनः मजबूत हाथों में सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने "400 पार" के नारे को सार्थक करते हुए तीसरी बार सरकार बनाएगी। तंवर ने कहा कि सरकार ने नौकरियों में पारदर्शिता लाई है और बिना पर्ची-खर्ची के काबिल युवाओं को नौकरी दी है। प्रदेश में 1 लाख 40 हजार युवाओं को भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरी दी है, जिनमें से हजारों काबिल युवा सिरसा संसदीय क्षेत्र से हैं।
#### सरकार की नीतियों से सबका कल्याण
डॉ. तंवर ने बताया कि सरकार ने देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया है। अब गरीबों को इलाज के लिए भटकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख गरीब परिवारों का मुफ्त इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से सबका कल्याण हुआ है।
#### भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष यतिंद्र एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन आदित्य चौटाला, डबवाली संयोजक बलदेव सिंह मांगेआना, जिला महामंत्री सतीश जग्गा, चेयरमैन देव कुमार शर्मा, विजय वधवा, सुनील जिंदल, मंडल अध्यक्ष सतीश गर्ग, जिला सह मीडिया प्रभारी विकास कालूआना, अभिमन्यु कोचर, डबवाली मीडिया प्रभारी संदीप सिंगला, युवा मोर्चा प्रधान संदीप कौशल, बलजीत सिंह एमसी, महिला मोर्चा प्रधान अंजु बाला, निशा ग्रोवर, सुरेंद्र बर्तन वाले, सतिंद्र गर्ग, विजयंत शर्मा, गौरव मोंगा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment