Breaking News : पिता ने कस्सी से की बेटे की हत्या,रात को हुआ था पिता-पुत्र में विवाद, दोनों थे शराब के आदी; पत्नियां भी छोड़ चुकी थीं

डबवाली , 24 मई: गांव बड़ागुढ़ा में एक व्यक्ति ने कस्सी से वार करके अपने बेटे की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि रात को पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

#### घटना की जानकारी

गांव बड़ागुढ़ा निवासी 30 वर्षीय संदीप मजदूरी करता था और अपने पिता लालचंद के साथ रहता था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संदीप और लालचंद दोनों शराब पीने के आदी थे। लालचंद के अपनी पत्नी से झगड़े के कारण वह उससे अलग रहने लगी थी। ग्रामीणों का कहना है कि संदीप की पत्नी भी उसकी शराब की आदत से परेशान होकर उसे छोड़कर चली गई थी।

#### रात का झगड़ा और हत्या

गुरुवार रात को शराब के नशे में संदीप का अपने पिता लालचंद से झगड़ा हो गया। देर रात को जब संदीप चारपाई पर सो रहा था, तो लालचंद ने कस्सी से वार करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लालचंद फरार हो गया। सुबह गांव का एक व्यक्ति किसी काम से उनके घर आया तो उसने चारपाई पर संदीप का खून से लथपथ शव देखा। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

#### पुलिस की कार्रवाई

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि हत्या की वारदात को लालचंद ने अंजाम दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भेजा गया है।

#### पत्नी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज

रानी कौर (55 वर्ष), पत्नी लालचंद निवासी गांव बड़ागुढ़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी तीन संतानें हैं - बड़ा बेटा सुखराम, बेटी योगिता और छोटा बेटा संदीप। उसने बताया कि उसका पति और दोनों बेटे शराब पीने के आदी थे और आपस में झगड़ा करते रहते थे। झगड़ों से तंग आकर रानी कौर ने गांव के ही जसवीर सिंह और मिठू सिंह के घर पर काम करना शुरू कर दिया और वहीं रहने लगी।

#### सुबह की घटना

रानी कौर ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे उसका बड़ा बेटा सुखराम आया और बताया कि संदीप को मार दिया गया है। इसके बाद रानी कौर जसवीर सिंह और अन्य लोगों के साथ अपने घर पहुंची, जहां उसने संदीप को मृत पाया। उसके मुंह, गले और छाती पर चोट के निशान थे। रानी कौर ने शक जाहिर किया कि उसके बेटे की हत्या उसके पति लालचंद ने किसी तेजधार हथियार से की है।

#### पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने रानी कौर के बयान के आधार पर उसके पति लालचंद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई