सिरसा लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार कुमारी शैलजा के समर्थन में माकपा की जोरदार जनसभाएं

गांव-गांव में लाल झंडे थामकर उमड़ रहे सैकड़ों लोग

**डबवाली, 20 मई:**

सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार कुमारी शैलजा के समर्थन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (माकपा) ने डबवाली के विभिन्न गांवों में जनसभाएं आयोजित कीं। माकपा ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई को संविधान, धर्मनिरपेक्षता और आजीविका बचाने का संघर्ष बताया है।माकपा के प्रदेश सचिव कामरेड सुरेंद्र मलिक और अन्य नेताओं ने किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों को संबोधित किया। जनसभाओं में माकपा ने जनता से अपील की कि वे 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सभी दस उम्मीदवारों को जीत दिलाएं, ताकि भाजपा के कॉर्पोरेट और सांप्रदायिक गठजोड़ को सत्ता से हटाया जा सके।

### जनसभाओं में उमड़ी भीड़

गत दिवस कामरेड सुरेंद्र मलिक चौटाला गांव पहुंचे, जहां किसानों और मजदूरों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद जनसभा में कामरेड नथूराम भारूखेड़ा, किसान नेता राकेश फगोड़िया, कांग्रेस नेता युवराज हिटलर, और अन्य इंडिया गठबंधन के नेताओं ने लोगों को संबोधित किया। चौटाला गांव के अलावा आसाखेड़ा, सुखेराखेड़ा, अबूबशहर, और सक्ताखेड़ा में भी जनसभाएं आयोजित की गईं।

### माकपा के आह्वान का व्यापक समर्थन

माकपा नेताओं ने कहा कि भाजपा के दस साल के कुशासन के दौरान देश में बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और कृषि संकट बढ़ा है। भाजपा ने संविधान के तहत लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश की है और धार्मिक भावनाओं को भड़का कर नफरत और हिंसा फैलाई है।

कामरेड सुरेंद्र मलिक ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह का उत्साह और समर्थन मिल रहा है, वह सत्ता परिवर्तन का संकेत है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जातिवाद और धार्मिक विभाजन को विफल करें और भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करें।

### धर्मनिरपेक्ष और जनतांत्रिक सरकार की जरूरत

माकपा ने कहा कि मोदी शासन को हटाकर धर्मनिरपेक्ष और जनतांत्रिक वैकल्पिक सरकार की स्थापना समय की मांग है। माकपा के इस जनसंपर्क अभियान में ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन नेता सोहनलाल, आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन नेता वीरों रानी, मिड डे मील वर्कर यूनियन नेता राजरानी, जनवादी महिला समिति नेता छिंदर कौर, और अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया। जनसभाओं में सैकड़ों किसान, मजदूर, और नौजवान शामिल हुए।

इस जनसंपर्क अभियान में कामरेड कृष्ण बिश्नोई, दयाराम उलाणिया, मनफूल कालीराणा, अजीत सिहाग, कामरेड कृष्ण सैनी, कामरेड कृष्ण खारिया, कामरेड राजकुमार मौजगढ़, कामरेड राजविंदर, कामरेड कृष्ण जांडवाला, कामरेड राजेश अबूबशहर, कामरेड विनोद अबूबशहर, कामरेड पालाराम चक जालू, कामरेड मांगीलाल जंडवाला, कामरेड अनिल भारूखेड़ा, कामरेड साहब राम चौटाला, कामरेड हरफूल, कामरेड हरबंस, कामरेड भूप सिंह तेजाखेड़ा, कामरेड सेमा सिंह, कामरेड सतनाम, कामरेड जगसीर सक्ताखेड़ा, कामरेड रमेश, कामरेड बलदेव गंगा, दलवीर फगोड़िया, मदनलाल फगोड़िया, हरि फगोड़िया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई