चौटाला चौंकी पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम के एक मामले में असल तस्कर को किया गिरफ्तार
Dabwali Police
पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में, चौटाला पुलिस चौंकी द्वारा शस्त्र अधिनियम के एक मामले में असल तस्कर को काबू किया गया है। उसकी पहचान खुशदीप उर्फ खुश पुत्र करनैल सिंह निवासी चौटाला के रूप में हुई है।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौटाला चौंकी जयबीर ने बताया कि दिनांक 20.04.2024 को अपराध शाखा डबवाली ने अवैध पिस्टल 32 बौर और एक जिंदा कारतूस 32 बौर के साथ खुशपिन्द्र सिह उर्फ भाला पुत्र सुखमन्द्र सिह निवासी अबुबशहर को गिरफ्तार किया। उसके आदेशानुसार उसे बंद जेल सिरसा में कराया गया था। आरोपी खुशपिन्द्र ने उक्त अवैध असला और कारतूस को आरोपी खुशदीप से खरीदा था।
पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में, चौटाला पुलिस चौंकी द्वारा शस्त्र अधिनियम के एक मामले में असल तस्कर को काबू किया गया है। उसकी पहचान खुशदीप उर्फ खुश पुत्र करनैल सिंह निवासी चौटाला के रूप में हुई है।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौटाला चौंकी जयबीर ने बताया कि दिनांक 20.04.2024 को अपराध शाखा डबवाली ने अवैध पिस्टल 32 बौर और एक जिंदा कारतूस 32 बौर के साथ खुशपिन्द्र सिह उर्फ भाला पुत्र सुखमन्द्र सिह निवासी अबुबशहर को गिरफ्तार किया। उसके आदेशानुसार उसे बंद जेल सिरसा में कराया गया था। आरोपी खुशपिन्द्र ने उक्त अवैध असला और कारतूस को आरोपी खुशदीप से खरीदा था।
No comments:
Post a Comment