डॉ केवी सिंह और अमित सिहाग के नेतृत्व में कांग्रेस में बंपर जॉइनिंग,लखुआना का सहारण परिवार इनेलो और डांगी परिवार बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल
**मौजगढ में भी कई लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा**
**डबवाली, 18 मई:** वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह और हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में डबवाली में कांग्रेस का परिवार लगातार मजबूत होता जा रहा है। हर रोज़ हल्के में विभिन्न पार्टियों से कई परिवार कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।डॉ केवी सिंह और अमित सिहाग की अगुवाई में चल रही कुमारी शैलजा के लिए चुनावी मुहिम को उस समय और बल मिला जब लखुआना गांव का राजू डांगी परिवार बीजेपी छोड़कर और सहारण परिवार इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। इसी के साथ मौजगढ़ गांव के वीरचंद, संदीप कुमार, डॉ कुलदीप, बिक्कर सिंह आदि ने भी विभिन्न पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस में अपनी निष्ठा प्रकट की।
डॉ केवी सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी साथियों का पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और उन्हें पूरा सम्मान देने का वादा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डबवाली ही नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस की लहर चल रही है और जनता ने कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो 36 बिरादरियों को साथ लेकर चल सकती है और देश का विकास कर सकती है। डॉ सिंह ने विश्वास जताया कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा भारी मतों से विजयी होंगी। उन्होंने कहा कि वे सिरसा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हलकों में कुमारी शैलजा के चुनाव प्रचार हेतु जा रहे हैं और हर जगह जनता का उत्साह देखते ही बन रहा है, जिससे कुमारी शैलजा की लाखों वोटों से जीत सुनिश्चित है।
No comments:
Post a Comment