महिला थाना डबवाली में दर्ज मारपीट, दहेज व जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपी शामिल जांच

**डबवाली, 31 मई**: पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के नेतृत्व में, महिला थाना डबवाली पुलिस ने दहेज को लेकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी परीक्षित पुत्र अशोक, निवासी वार्ड नंबर 17, प्रेम नगर डबवाली को शामिल जांच किया और न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की।

**प्रभारी महिला थाना डबवाली का बयान**

प्रभारी महिला थाना डबवाली ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से ढाई तोले सोना बरामद कर कब्जे में लिया है।

**आगे की कार्यवाही**

प्रभारी महिला थाना ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने तेजी से जांच प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया। आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया है। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि पुलिस दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामलों में गंभीरता से कार्यवाही कर रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई