मादक पदार्थ अधिनियम के पुराने मामले में असली तस्कर गिरफ्तार, डबवाली पुलिस की विशेष अभियान में महत्वपूर्ण सफलता

Dabwali News **डबवाली, 18 मई**
पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार और उप पुलिस मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, पुलिस जिला डबवाली की चौकी चौटाला पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के एक पुराने मामले में असली तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजीव उर्फ मुन्ना पुत्र सुभाष जैन निवासी वार्ड नं. 21, गली नं. 04, भटिण्डा के रूप में हुई है। चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जयबीर सिंह ने बताया कि दिनांक 23.12.2023 को सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम ने नहर पुल अबूब शहर के पास से सुशील उर्फ सोनू पुत्र साहब राम निवासी गांव अबूब शहर को 4 ग्राम 90 मिलीग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पुछताछ के दौरान सुशील ने खुलासा किया था कि उसने यह हेरोइन राजीव उर्फ मुन्ना से खरीदी थी।पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर राजीव उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई