सीआईए डबवाली ने पुराने मोबाइल स्नैचिंग मामले में तीसरे आरोपी को पकड़ा
**डबवाली, 31 मई**: पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार और उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में, अपराधियों और भगोड़ों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए डबवाली ने मोबाइल स्नैचिंग के एक पुराने मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अनमोल सिंह उर्फ मोला पुत्र जगसीर सिंह उर्फ जग्गा निवासी मलोट के रूप में हुई है।
**प्रभारी सीआईए स्टाफ का बयान**
प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली ने विस्तारपूर्वक बताया कि 25 दिसंबर 2023 को मंगल दास पुत्र हरीदास निवासी गांव दीवानखेड़ा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया था कि जब वह रात के समय सांवत खेड़ा के नजदीक पहुँचा, तो मोटरसाइकिल पर आए दो लड़कों ने उसका मोबाइल छीन लिया। इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि छिना गया मोबाइल अनमोल सिंह उर्फ मोला को बेचा गया था।
**आगे की कार्यवाही**
आरोपी अनमोल सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है। इस गिरफ्तारी से साफ है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है और ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
No comments:
Post a Comment