सावधान: साइबर ठगों का नया पैंतरा, फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल और मोबाइल नंबर से कर रहे हैं पैसों की मांग
**डबवाली, 21 मई:** डबवाली पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, स्कूलों, कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में लोगों को साइबर अपराधों से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं।
### फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल से ठगी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर ठग आजकल परिचितों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर, फर्जी व्हाट्सएप नंबर से उधार पैसों की मांग कर रहे हैं। साइबर अपराधी इंटरनेट पर सक्रिय रहते हैं और नए तरीकों से लोगों को बेवकूफ बनाकर धोखाधड़ी करते हैं। व्हाट्सएप पर आपके परिचित की तस्वीर लगाकर, साइबर अपराधी आपको मैसेज भेजते हैं और बताते हैं कि वे किसी जरूरी मीटिंग में हैं और उन्हें पैसे की जरूरत है। चूंकि प्रोफाइल फोटो में आपके परिचित की तस्वीर रहती है, आप बिना सोचे समझे पैसे भेज देते हैं।
### ठगी से बचने के उपाय
1. **सतर्क रहें:** अगर कोई परिचित प्रोफाइल फोटो लगाकर आपसे पैसे मांगता है, तो सतर्क हो जाएं। कोई भी व्यक्ति संकट के समय मैसेज भेजकर मदद नहीं मांगेगा।
2. **सेटिंग्स चेक करें:** व्हाट्सएप की सुरक्षा सेटिंग्स को गौर से पढ़ें और उन्हें लागू करें।
3. **प्रोफाइल फोटो सुरक्षित रखें:** अपने प्रोफाइल फोटो को सुरक्षित रखें ताकि उसे कोई चुरा ना सके। सिर्फ आपके फोन लिस्ट में मौजूद लोग ही प्रोफाइल फोटो देख सकें।
4. **अकाउंट रिसेट करें:** अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है, तो तुरंत रिसेट करें। इसके बाद ओटीपी आने पर दुबारा लॉगिन करें। इससे हैक किया हुआ अकाउंट लॉग आउट हो जाएगा।
5. **दो फैक्टर ऑथेंटिकेशन:** व्हाट्सएप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन विकल्प ऑन करें। इससे हैकर्स को आपके व्हाट्सएप को दूसरी डिवाइस में चलाने से पहले एक और कोड की आवश्यकता पड़ेगी।
### धोखाधड़ी की स्थिति में करें यह
किसी भी प्रकार की वित्तीय या ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा साइबर क्राइम थाना या संबंधित थाने में स्थापित साइबर हेल्पडेस्क पर शिकायत दर्ज करें।
सावधान रहें, सतर्क रहें और साइबर अपराधियों से बचें।
No comments:
Post a Comment