भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर कल डबवाली में निकालेंगे विशाल रोड शो, बदलेगी चुनावी फिजा

**डबवाली, 22 मई:** भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर कल 23 मई, वीरवार को डबवाली शहर में एक विशाल रोड शो का आयोजन करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह और भाजपा के डबवाली संयोजक एवं मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री सतीश जग्गा, हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, वरिष्ठ नेता विजय वधवा और सुरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं को रोड शो के रूट और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश दिए गए।

### रोड शो का रूट और प्रमुख आकर्षण

बलदेव सिंह मांगेआना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रोड शो सिरसा रोड पर स्थित गुरु गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम के बाहर से शुरू होकर गोल चौक, बस स्टैंड, कॉलोनी रोड, मेन बाजार और गोल बाजार से होकर गुजरेगा। इस दौरान अशोक तंवर सहित सभी भाजपा नेता आमजन से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। रोड शो में सैंकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता वाहनों पर सवार होकर चलेंगे और रास्ते में लोग जगह-जगह इस रोड शो का स्वागत करेंगे।

### भाजपा की उपलब्धियों का गुणगान

बैठक में यतिंद्र सिंह एडवोकेट और बलदेव सिंह मांगेआना ने कहा कि भाजपा जो संकल्प लेती है उसे पूरा करके दिखाती है। चाहे वह धारा 370 का खात्मा हो, तीन तलाक का अंत हो, राम मंदिर निर्माण हो या महिला आरक्षण बिल हो। अब समय आ गया है कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया जाए। इसके लिए जरूरी है कि अशोक तंवर देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि डॉ. अशोक तंवर को रिकॉर्ड मतों से जितवाकर सिरसा लोकसभा को भी सत्ता में भागीदार बनाएं। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास किया है और भाजपा की जीत सिरसा संसदीय क्षेत्र में भी विकास की गति को और तेज करेगी।

### विपक्ष के हौसले पस्त

देव कुमार शर्मा ने कहा कि विपक्ष के हौसले पूरी तरह से पस्त हो चुके हैं। विपक्षी नेता केवल अपने और अपने परिवार के लिए सत्ता चाहते हैं, जबकि भाजपा का हर कार्यकर्ता और समर्थक सिर्फ नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की लगन रखता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आगामी 25 मई को हर बूथ पर मुस्तैदी से डटे रहें जब तक मतदान खत्म न हो।

### डोर-टू-डोर अभियान

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार डोर-टू-डोर अभियान भी चलाया जा रहा है। इस मौके पर सुनील जिंदल, सुरेंद्र बर्तन वाले, आईटी सैल के जिला प्रभारी अभिमन्यु कोचर, जिला सह मीडिया प्रभारी विकास कालूआना, डबवाली के मीडिया प्रभारी संदीप सिंगला, बलजीत सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष बलकरण सिंह, हरमनदीप सिंह उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, सतेंद्र गर्ग, प्रकाश चंद, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू बाला, निशा ग्रोवर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई