डबवाली पुलिस ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस, डीएसपी किशोरी लाल ने दिलाई शपथ

**डबवाली, 21 मई:** डबवाली पुलिस ने आज आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आतंकवाद के खिलाफ शपथ ली। उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) मुख्यालय श्री किशोरी लाल ने इस अवसर पर कहा कि आतंकवाद एक गंभीर समस्या है, जिससे कई देश वर्षों से जूझ रहे हैं और अभी तक पूरी तरह निजात नहीं पा सके हैं।

### आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और श्रद्धांजलि

उन्होंने बताया कि 21 मई को 'राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस' के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस उन लोगों को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने आतंकवादी हमलों में अपनी जान गंवाई और उन हजारों सैनिकों के बलिदान का सम्मान करता है जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। इस दिन की आधिकारिक घोषणा 21 मई 1991 को भारत के सातवें प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की हत्या के बाद की गई थी। श्री राजीव गांधी की हत्या लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के एक आतंकवादी हमले के दौरान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में हुई थी।

### शपथ ग्रहण समारोह

डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि डबवाली पुलिस ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। शपथ में कहा गया, "हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।"

### विभिन्न थानों में आयोजन

यह शपथ डबवाली पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ जिले के सभी थानों और चौकियों में भी दिलाई गई। डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि यह दिवस हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट रहने और समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देता है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और अन्य पुलिस थानों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और शपथ लेकर समाज में शांति और सुरक्षा कायम रखने का संकल्प लिया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई