पंजाब में एक हफ्ते तक शराब के ठेके रहेंगे बंद

Dabwali News

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन एक जून को राज्य में विशेष अवकाश की घोषणा की है.
इसके साथ ही उन्होंने 30 मई से 1 जून और चुनाव नतीजे वाले दिन 4 जून तक 'ड्राई डे' (शराब पीने का दिन) की घोषणा की है. इस दौरान सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में 1 जून को राजपत्रित अवकाश रहेगा. यह अवकाश भी परक्राम्य लिखत अधिनियम-1881 के तहत बनता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी भी उद्योग या किसी अन्य प्रतिष्ठान में काम करने वाले मतदाताओं को वोट देने के लिए 1 जून को सवैतनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। सिबिन सी ने बताया कि 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. उन्होंने सभी से मतदान करने का आग्रह किया. कम दिखाएं

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई