स्व. सरदार गुरपाल सिंह गंगा और साहबराम चकजालू की श्रद्धांजलि सभा
सिरसा,: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में बरनाला रोड स्थित चौटाला हाउस में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जेजेपी के पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और गांव गंगा के पूर्व सरपंच सरदार गुरपाल सिंह गंगा तथा जेजेपी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. यज्ञदत्त वर्मा के बड़े भाई साहबराम चकजालू के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार गुरपाल सिंह गंगा और साहबराम चकजालू के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की। डॉ. चौटाला ने कहा कि सरदार गुरपाल सिंह गंगा ने जेजेपी को मजबूत बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ काम किया। उनका असमय निधन पार्टी और व्यक्तिगत दोनों स्तर पर एक बड़ी क्षति है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस संकट की घड़ी में जेजेपी परिवार पूरी मजबूती के साथ शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी इस दुखद घड़ी में अपने समर्थन और सहानुभूति व्यक्त की।
इस अवसर पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार साझा किए और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकजुटता और समर्थन का संदेश दिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जेजेपी परिवार किसी भी मुश्किल समय में एकजुट होकर खड़ा रहेगा।
No comments:
Post a Comment