डबवाली के मैन बाजार में बंद पड़े शौचालय को चालू करने की मांग, नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
**डबवाली, 29 मई** - डबवाली के मुख्य बाजार में स्थित शौचालय पिछले आठ माह से बंद पड़ा हुआ है, जिसके कारण गांधी चौक क्षेत्र के दुकानदारों और आम जनता को वॉशरूम जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसे तुरंत चालू करने की मांग की है।
**आठ माह से बंद शौचालय**
डबवाली के मुख्य बाजार में स्थित यह शौचालय पिछले आठ महीनों से सौंदर्यकरण के नाम पर बंद है। दुकानदारों का कहना है कि अब शौचालय का काम पूरा हो चुका है, लेकिन नगर परिषद इसे फिर से चालू नहीं कर रही है। दुकानदारों का आरोप है कि पुरानी मोटर और छोटी-छोटी दो टंकियों को ही लगाकर काम पूरा दिखाया जा रहा है, जिससे समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
#### नगर परिषद की प्रतिक्रिया
इस संबंध में नगर परिषद के अध्यक्ष टेकचंद छावड़ा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन कनेक्ट नहीं हो पाया। दुकानदारों ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जो कि प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।इस पूरे मामले में नगर परिषद की निष्क्रियता से नाराज दुकानदार अब एसडीएम से हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके।
**एसडीएम से अपील**
मुख्य बाजार के दुकानदारों ने डबवाली के एसडीएम अभय सिंह से अपील की है कि वह नगर परिषद को जल्द से जल्द इस शौचालय को सुचारू रूप से चालू करने का निर्देश दें, ताकि गर्मी के मौसम में आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े। दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे नगर परिषद डबवाली के खिलाफ धरना देकर रोष प्रदर्शन करेंगे।
No comments:
Post a Comment