एकता सीड्स, पेस्टिसाइड और फर्टिलाइजर यूनियन ने चेयरमैन देवकुमार शर्मा को किया सम्मानित, सौंपा मांग पत्र

**डबवाली, 29 मई** - एकता सीड्स, पेस्टिसाइड और फर्टिलाइजर यूनियन ने आज नई अनाज मंडी में एक कार्यक्रम आयोजित कर हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर यूनियन ने उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा।
**किसान के खाते में सीधे सब्सिडी की मांग**

कार्यक्रम में यूनियन के प्रधान ने कहा कि डबवाली के लिए यह गर्व की बात है कि हरियाणा सरकार ने यहां के वरिष्ठ नेता देव कुमार शर्मा को हरियाणा बीज विकास निगम का चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शर्मा के नेतृत्व में बीज विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान होगा।

**कंपनियों की लूट बंद करने की अपील**

मांग पत्र में सरकार से अनुरोध किया गया है कि सर्टिफाइड बीज पर दी जाने वाली सब्सिडी की व्यवस्था में सुधार किया जाए। वर्तमान व्यवस्था में बीज कंपनियां एमआरपी पर बीज बेचकर सब्सिडी का लाभ उठा लेती हैं, जिससे किसानों को लाभ नहीं मिल पाता। यूनियन ने सुझाव दिया कि पंजाब की तर्ज पर डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से गेहूं और धान के प्रमाणित बीज की सब्सिडी सीधे किसानों के खातों में डाली जाए।

**सरकारी अनुदान की व्यवस्था में सुधार की मांग**

ज्ञापन में मांग की गई कि हरियाणा सरकार भी पंजाब पैटर्न को अपनाकर सर्टिफाइड बीज पर दिया जाने वाला अनुदान कंपनियों को न देकर, पोर्टल पर बीज का बिल अपडेट करके डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों को लाभ दे। इससे किसानों का बीज का खर्च कम होगा और वर्षों से चल रही लूट की प्रथा समाप्त होगी, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा।

**उपस्थित गणमान्य व्यक्ति**

इस अवसर पर धुन्नी दास गर्ग, शाम लाल जिंदल, प्रवीण गर्ग नीटा, अशोक गुप्ता, जगदीश बांसल, सुरेंद्र बांसल, राकेश गर्ग, शेरू जिंदल, मुकेश गोयल, सचित अरोड़ा, राजेश सचदेवा, मदन लाल ग्रोवर, प्रवेश सचदेवा, नरेश गुप्ता, संदीप सचदेवा, रोहित मोंगा, संजीव कंबोज और यूनियन के अन्य सदस्य उपस्थित

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई