कड़ी मेहनत और बुलंद इरादों से मैं भी बनूंगी इंजीनियर: कोकिला
**संगरिया, 30 मई** - "कड़ी मेहनत और बुलंद इरादों से, मैं भी अपने बड़े भाई इंजीनियर गीतेश गुप्ता की तरह इंजीनियर बनूंगी," यह कहना है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से दसवीं में 97.67 प्रतिशत अंक हासिल कर सभी विषयों में टॉप करने वाली कोकिला का। कोकिला, जो पत्रिका संवाददाता योगेंद्र कुमार गुप्ता की सुपुत्री हैं, ने घर पर ही तैयारी करके मदर्स प्राइड सेकेंडरी स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) से परीक्षा दी और उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया।
**सफलता का श्रेय**
अपनी सफलता का श्रेय कोकिला अपने भाई गीतेश गुप्ता, माता उर्मिल गुप्ता और भाभी गीतिका को देती हैं। उनके हौसले और मार्गदर्शन से कोकिला ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की और उच्चतम अंक प्राप्त किए।
**परिवार का समर्थन**
कोकिला ने प्राचार्य नगेंद्र पाली और शिक्षकों का भी आभार जताया। परिवार के अन्य सदस्यों, जैसे चाचा पंकज गुप्ता, चाची किरण, बुआ गायत्री और अन्नू बंसल, और चचेरे भाई-बहन लावण्या, ईशान आदि ने मिठाई खिलाकर और बांटकर खुशी मनाई।
**दोगुनी खुशी का माहौल**
सबसे ज्यादा खुशी का माहौल तब बना जब कोकिला के फुफेरे भाई ईशान मित्तल ने भी सभी विषयों में विशेष श्रेणी सहित 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।इस तरह कोकिला और उनके परिवार ने एक साथ अपनी सफलता का जश्न मनाया, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
No comments:
Post a Comment