आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी द्वारा श्री अरूट जी महाराज की जयंती पर छबील का आयोजन, डबवाली की टॉपर छात्रा जिया को करेंगे सम्मानित
**डबवाली:** आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी द्वारा अरोड़वंश के आदि प्रवर्तक सूर्यवंशी श्री अरूट जी महाराज के जन्मदिवस के पावन अवसर पर 30 मई, वीरवार को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्री अरूट जी मार्ग (नई अनाज मंडी रोड) पर स्थित श्री अरोड़वंश आदर्श स्कूल के बाहर ठंडे मीठे शर्बत की छबील लगाई जाएगी। यह निर्णय वरच्युस भवन में प्रधान परमजीत कोचर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इस बैठक में संस्था की लेडीज विंग की अध्यक्षा अनीता धमीजा के नेतृत्व में सदस्य भी शामिल हुईं।
#### छबील का शुभारंभ
संस्था के अनुशासन अधिकारी हैप्पी मोंगा ने जानकारी दी कि श्री अरूट जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत छबील का शुभारंभ किया जाएगा। इस आयोजन के लिए अमित राज मैहता को प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोनीत किया गया है।
#### जिया बत्तरा का सम्मान
संस्था के सचिव प्रवीण मोंगा ने बताया कि इस मौके पर 10वीं कक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक लेकर डबवाली टॉप करने वाली एनपीएस की छात्रा जिया बत्तरा, पुत्री सूरज बत्तरा, को आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
#### अपील
संस्था ने सभी सदस्यों और समाज के लोगों से अपील की है कि 30 मई, वीरवार को श्री अरूट जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करें और छबील में सेवा कर पुण्य कमाएं। बैठक में टीकम चंद जग्गा, महेश नारंग, पुनीत धमीजा, प्रवीण मोंगा, ओम प्रकाश सचदेवा, दविंद्र धींगड़ा, रश्मि अरोड़ा, शीनू सेतिया आदि मौजूद थे।
#### छबील का शुभारंभ
संस्था के अनुशासन अधिकारी हैप्पी मोंगा ने जानकारी दी कि श्री अरूट जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत छबील का शुभारंभ किया जाएगा। इस आयोजन के लिए अमित राज मैहता को प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोनीत किया गया है।
#### जिया बत्तरा का सम्मान
संस्था के सचिव प्रवीण मोंगा ने बताया कि इस मौके पर 10वीं कक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक लेकर डबवाली टॉप करने वाली एनपीएस की छात्रा जिया बत्तरा, पुत्री सूरज बत्तरा, को आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
#### अपील
संस्था ने सभी सदस्यों और समाज के लोगों से अपील की है कि 30 मई, वीरवार को श्री अरूट जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करें और छबील में सेवा कर पुण्य कमाएं। बैठक में टीकम चंद जग्गा, महेश नारंग, पुनीत धमीजा, प्रवीण मोंगा, ओम प्रकाश सचदेवा, दविंद्र धींगड़ा, रश्मि अरोड़ा, शीनू सेतिया आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment