प्रोपर्टी डीलरों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, गांव डबवाली की बंद पड़ी रजिस्ट्रियां खोलने की मांग

**डबवाली, 29 मई** - डबवाली प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन ने गांव डबवाली में कई महीनों से बंद पड़ी कृषि योग्य भूमि की रजिस्ट्रियां खुलवाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के प्रधान करनैल सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन को एसडीएम की अनुपस्थिति में कार्यालय अधीक्षक संजीव शर्मा ने प्राप्त किया।

**8-9 माह से बंद रजिस्ट्रियां**

ज्ञापन में कहा गया कि गांव डबवाली में कृषि योग्य भूमि की रजिस्ट्रियां पिछले 8-9 महीनों से बंद हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय पोर्टल एनडीसी की मांग करता है, जो पहले नहीं की जाती थी। इस समस्या के कारण प्रोपर्टी के सभी सौदों का कार्य भी ठप हो गया है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है और प्रोपर्टी डीलरों, व्यापारियों और सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

**तत्काल रजिस्ट्रियां खोलने की मांग**

प्रधान करनैल सिंह ने बताया कि ज्ञापन में एसडीएम से गांव डबवाली में कृषि भूमि की रजिस्ट्रियां तुरंत खुलवाने की मांग की गई है, ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके और प्रोपर्टी का कारोबार फिर से शुरू हो सके।

**ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित सदस्य**

इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव टेक सिंह, उपप्रधान जोगा सिंह, कुलदीप सिंह, गुरचरण सिंह नंबरदार, सतीश, रमेश कुमार डोगर बांसल, राजेश मैहता, गिरीश वधवा, दर्शन अनेजा खजांची, अशोक धमीजा, राकेश कुमार, देव कुमार शर्मा शेरगढ़, भारत ग्रोवर और अन्य प्रोपर्टी डीलर मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई