नौरंग, ढाणी गोबिंदगढ़ के कई परिवारों ने डॉ. केवी सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा
डॉ. केवी सिंह और विधायक अमित सिहाग की सक्रियता से कांग्रेस का बढ़ता कुनबा
डबवाली, 22 मई: वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह और विधायक अमित सिहाग की सक्रियता के चलते कांग्रेस का समर्थन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में नौरंग और ढाणी गोबिंदगढ़ गांवों के कई परिवारों ने भाजपा और जेजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा।
#### नौरंग गांव से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल
डॉ. केवी सिंह की उपस्थिति में नौरंग गांव के भाजपा छोड़ने वाले परिवारों में सुखदीप सिंह, हैप्पी सिंह, खुशकरण, जसपाल सिंह, रेशम सिंह, अमनदीप सिंह, निहाल सिंह, जसवीर सिंह, लाभ सिंह, बलबीर सिंह, बलजीत सिंह, जगराज सिंह और तरसेम सिंह शामिल हैं। वहीं, ढाणी गोबिंदगढ़ से जजपा छोड़ने वाले राजेंद्र कुमार, देसराज, रमेश कुमार, पवन कुमार, संजय, दीपक, विशाल ठाकुर, सुखदेव सिंह को डॉ. केवी सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।
#### कुमारी शैलजा की जीत का विश्वास
अपने संबोधन में डॉ. केवी सिंह ने कहा कि डबवाली ही नहीं, बल्कि पूरे सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि वे कुमारी शैलजा को ऐतिहासिक बहुमत से जीताकर लोकसभा में भेजेंगे। उन्होंने बताया कि कुमारी शैलजा के डबवाली आगमन पर हुई नुक्कड़ सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी, जो यह साबित करता है कि डबवाली से कुमारी शैलजा रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी।
#### कांग्रेस का माहौल
डॉ. सिंह ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हो रही नुक्कड़ सभाओं में उमड़ रही भीड़ से स्पष्ट है कि कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के पक्ष में माहौल बन चुका है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं, विधायक अमित सिहाग और हलके के तमाम कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से कुमारी शैलजा के चुनाव प्रचार में जुटे हैं, जिससे पूरे हल्के में कांग्रेस का माहौल बन गया है और कुमारी शैलजा भारी मतों से विजयी होंगी।
#### भाजपा पर निशाना
डॉ. सिंह ने कहा कि भाजपा के पास अपने कार्यों के बारे में बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे धर्म की आड़ में वोट ध्रुवीकरण का असफल प्रयास कर रही हैं। जनता भाजपा की चाल को समझ चुकी है और अब उनके झांसे में नहीं आने वाली। उन्होंने जेजेपी और इनेलो को वोट काटने वाली पार्टियां बताते हुए कहा कि यह पार्टियां अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं, ऐसे में जनता कांग्रेस को एकमात्र विकल्प के रूप में चुनकर लोकसभा में भेजेगी।
#### प्रियंका गांधी का रोड शो
डॉ. केवी सिंह ने 23 मई को सिरसा में कुमारी शैलजा के समर्थन में प्रियंका गांधी के रोड शो के लिए सभी कार्यकर्ताओं और आमजन को आमंत्रित करते हुए अपील की कि वे भारी संख्या में वहां पहुंचकर प्रियंका गांधी के विचार सुनें। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के रोड शो के बाद कुमारी शैलजा की जीत का मार्जिन और भी बढ़ जाएगा।
No comments:
Post a Comment