डबवाली इलाके के गांवों में कांता चौटाला का तूफानी दौरा, इनेलो में शामिल हुए भारी संख्या में लोग
**डबवाली, 22 मई:** इनेलो उम्मीदवार संदीप लोट वाल्मीकि के समर्थन में वरिष्ठ इनेलो नेत्री कांता चौटाला ने बुधवार को डबवाली इलाके के गांवों का दौरा किया। उन्होंने सुबह से ही विभिन्न गांवों में जनसभाएं की और मतदाताओं से वोट देने की अपील की। इस दौरान इनेलो के पूर्व विधायक डॉ. सीता राम, हलका प्रधान विनोद अरोड़ा सहित अन्य नेता भी उनके साथ थे। कांता चौटाला के इस दौरे में भारी संख्या में लोगों ने दूसरे दलों को छोड़कर इनेलो ज्वाइन की।
### कालांवाली से शुरू हुआ दौरा
कांता चौटाला ने अपना दौरा कालांवाली गांव से शुरू किया और इसके बाद डबवाली क्षेत्र के पान्ना, हौआना, मांगेआना और पन्नीवाला मोरिकां गांवों में जनसभाएं की। अंत में वह डबवाली स्थित इनेलो कार्यालय पहुंचीं। इन सभी गांवों में सैकड़ों लोग इनेलो में शामिल हुए।
### भाजपा-कांग्रेस पर तीखा हमला
डबवाली कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांता चौटाला ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा और कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करना चाहती हैं। कांग्रेस नेता इनेलो के खिलाफ बौखलाहट में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो हमेशा किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारियों के हकों की लड़ाई लड़ती रही है। चौधरी अभय सिंह चौटाला हमेशा किसान और किसानी के साथ खड़े रहे हैं। इसलिए किसान और मजदूर इनेलो का समर्थन कर रहे हैं।
### भाजपा शासन के खिलाफ विरोध
कांता चौटाला ने कहा कि भाजपा शासन के दस वर्ष केवल अपराध, महंगाई और बेरोजगारी से भरे रहे। अब मतदाताओं ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है। लोगों के समर्थन से यह स्पष्ट है कि इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे। इस मौके पर वार्ड नंबर 4 की महिलाएं, जिनमें कमलेश देवी, सुखदेवी, सोनिया, कृष्णा, मीरा, गीता रानी, पिंकी रानी, पुष्पा देवी, सोनू, नीतू और रानी देवी शामिल थीं, ने इनेलो ज्वाइन की। इसके अलावा वरिंद्र कुमार, हीरा लाल और विक्रम ने भी अपने साथियों सहित इनेलो में शामिल हो गए।
### इनेलो की जनकल्याणकारी योजनाएं
इनेलो कार्यालय के प्रभारी अजनीश धारणिया कनेडी और मीडिया प्रभारी सुखविंद्र सूर्या ने बताया कि इनेलो उम्मीदवार संदीप लोट के समर्थन में विभिन्न टीमें गांवों में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि इनेलो की सरकार बनने पर गरीबों को 100 गज का प्लॉट, गरीब की बेटी की शादी में 1 लाख 25 हजार रुपये का अनुदान, फसलों के नुकसान पर 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की उचित व्यवस्था की जाएगी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां मिलेंगी। हर गृहिणी को 1100 रुपये और मुफ्त गैस सिलेंडर, बुजुर्गों को 7500 रुपये प्रतिमाह पेंशन, बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी। पहले वर्ष में 80 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा।
### डबवाली शहर में प्रचार अभियान
डबवाली शहर में इनेलो उम्मीदवार संदीप लोट वाल्मीकि के पक्ष में नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, संदीप गर्ग, अमनदीप बांसल, लवली मेहता, सोनू छाबड़ा, आरव छाबड़ा, शिवाय और अन्य कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चला कर वोटों की अपील कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment