डॉ केवी सिंह व अमित सिहाग के नेतृत्व में अनेक परिवारों ने थामा कांग्रेस का हाथ, गांव चोरमार,पन्नीवाला रुल्दू, चट्ठा के अनेक परिवार कांग्रेस में शामिल
Dabwali News ज्यों ज्यों लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, त्यों त्यों कांग्रेस पार्टी मजबूत होती जा रही है। गत दिवस उसे समय कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती मिली जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग के नेतृत्व में गांव चोरमार, पन्नीवाला रुलदु,चट्ठा गांव के अनेक परिवारों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।जेजीपी व इनेलो छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले चट्ठा गांव के राजवंत सिंह, राजिंदर सिंह, राजपाल सिंह, रशपाल सिंह, कुलवीर सिंह, तरसेम सिंह, हरमंदर सिंह, जगजीत सिंह, हरमीत सिंह, प्रकाश चंद, बलराज सिंह के परिवारों को डॉ केवी सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।
वहीं चोरमार गांव के जेजेपी छोड़ने वाले बलकौर सिंह, नाजर सिंह, बिक्कर सिंह, गुरमेल सिंह, सुनील शर्मा, जगन सिंह, मलकीत सिंह, जसकरण सिंह, स्माइलदीप, पन्नीवाला रूलदु के जगजीत सिंह,औरंग सिंह को अमित सिहाग ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत करते हुए पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया।
No comments:
Post a Comment