बीजेपी को डॉ. केवी सिंह का बड़ा झटका, गोरीवाला के पंचायत मेंबर और रत्ताखेड़ा के दर्जनों परिवार कांग्रेस में शामिल
**डबवाली, 23 मई:** हलका डबवाली में बीजेपी को उस समय बड़ा झटका लगा जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह की मौजूदगी में गोरीवाला के विभिन्न पंचायत मेंबर और रत्ताखेड़ा के दर्जनों परिवार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। पिछले कई दिनों से डॉ. केवी सिंह और उनके विधायक पुत्र अमित सिहाग भाजपा समेत विभिन्न पार्टियों को लगातार झटके दे रहे हैं।
#### गोरीवाला और रत्ताखेड़ा के परिवार कांग्रेस में शामिल
गोरीवाला में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले पंचायत मेंबरों में रामदेव, अनिल कुमार, चंद्रमोहन, गुरतेज सिंह, रमेश कुमार और ओम प्रकाश शामिल हैं। वहीं, रत्ताखेड़ा से पूर्व सरपंच अनिल कालवा, श्रीचंद कालवा, बृज लाल तंवर, दलवीर तंवर, राय सिंह पंच, और रोहतास पूर्व पंच कांग्रेस में शामिल हुए। डॉ. केवी सिंह ने सभी का कांग्रेस में पटका पहनाकर और झंडा थमाकर स्वागत किया और उन्हें पूरा मान-सम्मान देने का विश्वास दिलाया।
#### लोकतंत्र बचाने का चुनाव: डॉ. केवी सिंह
अपने संबोधन में डॉ. केवी सिंह ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। अगर इस बार भाजपा सत्ता में आई तो वह लोकतंत्र को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के 400 पार के नारे को समझने की जरूरत है, क्योंकि बहुमत के लिए 272 सीटें काफी हैं। बहुमत के बाद अगर मंशा सही हो तो देश का सर्वांगीण विकास हो सकता है, लेकिन मौजूदा सरकार की मंशा सही नहीं है और वह संविधान बदलना चाह रही है।
#### संविधान के बदलाव का खतरा
डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह संविधान को बदलना चाह रहे हैं। अगर बाबा साहब अंबेडकर के दिए गए संविधान को बदल दिया गया, तो लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर संविधान बदलकर नया नियम बना तो रूस की तरह देश में चुनाव तो होगा, लेकिन भाजपा के खिलाफ वोट देने की शक्ति खत्म कर दी जाएगी, जिससे हम गुलामी की तरफ बढ़ जाएंगे।
#### कांग्रेस को वोट देने की अपील
डॉ. सिंह ने कहा कि आज हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश, लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन और कांग्रेस को वोट देना चाहिए ताकि हमारे अधिकार सुरक्षित रह सकें।
इस मौके पर कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी परिवारों ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया और आगामी चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने का वादा किया।
No comments:
Post a Comment