विधायक अमित सिहाग के धुआंधार प्रचार से गांव नीलियावाली और डबवाली में कांग्रेस में शामिल हुए अनेक परिवार

**डबवाली, 20 मई:** हलका डबवाली के युवा विधायक अमित सिहाग ने दिन-रात मेहनत करते हुए इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के लिए चुनाव प्रचार किया। इस अभियान को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में, गांव नीलियावाली और डबवाली शहर में कई परिवार कांग्रेस में शामिल हुए।

### बदलाव की लहर: विधायक अमित सिहाग

विधायक अमित सिहाग ने कहा कि देश में जबरदस्त बदलाव की लहर चल रही है। जनता स्वयं तानाशाही सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।

### नीलियावाली और डबवाली में कांग्रेस का दामन थामा

गत दिवस, गांव नीलियावाली के जसकरण सिंह, सोमराज, निर्मल सिंह, सिमरजीत कौर तथा डबवाली शहर के वार्ड नंबर 19 के पूर्व पार्षद आत्माराम, रोहतास, स्वतंत्र, रणधीर बराड़, रूप सिंह बराड़, बिट्टू बराड़, हरजिंदर सिंह, निर्मल सिंह, राम भक्त, बनंनो देवी, राजेश कुमार, मुन्नी देवी, जगतार सिंह बराड़ आदि ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। विधायक अमित सिहाग ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।

### सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त

विधायक सिहाग ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है और रोजगार, महंगाई, विकास जैसे प्राथमिक मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दे रही। इससे आम आदमी में निराशा और असंतोष का माहौल है।

### महंगाई की मार से जनता परेशान

उन्होंने कहा कि पेट्रोल, गैस, डीजल, अनाज, सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और सरकार ने इसे कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। इससे आम जनता महंगाई की चपेट में है।

### कांग्रेस पार्टी के गारंटी योजनाएं

सिहाग ने कांग्रेस पार्टी की गारंटी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस हर वर्ग की भलाई के लिए अपने घोषणा पत्र में योजनाएं लेकर आई है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर अनेक जनहितैषी फैसले लिए जाएंगे।

### जनता से अपील

विधायक अमित सिहाग ने आमजन से अपील की है कि आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा को अपना वोट देकर उनकी जीत सुनिश्चित करें और देश में बदलाव लाएं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई