कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता: अमित सिहाग की मौजूदगी में फुल्लो व लखुआना गांव के अनेक परिवार कांग्रेस में शामिल
अमित सिहाग ने कहा, "कुमारी शैलजा लाखों वोटो से जीतकर इतिहास रचेंगी और यह चुनाव भाजपा की कुनीतियों का जवाब देने का सुनहरा मौका है।"
**डबवाली, 22 मई:** जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग विभिन्न पार्टियों को बड़े झटके देकर कांग्रेस में बड़ी जॉइनिंग करवा रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिवस उन्होंने लखुआना तथा फुल्लो गांव के अनेक परिवारों को कांग्रेस में शामिल करवाया।
### फुल्लो व लखुआना गांव के लोग कांग्रेस में शामिल
फुल्लो गांव से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए गुरप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, लाभ सिंह, बलराज सिंह, बिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, गुरपाल सिंह, लवदीप सिंह, और लखुआना गांव के किरोड़ीवाल परिवार को सिहाग ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और उन्हें पूरा मान-सम्मान देने का विश्वास दिलाया।
### जनता में बदलाव की लहर: अमित सिहाग
अमित सिहाग ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे सिरसा जिले सहित देश में बदलाव की जबरदस्त लहर चल रही है और भाजपा के पास अपने 10 साल के कार्यकाल में करवाए गए कामों के बारे में बताने को कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से भाजपा ने आमजन की सुध नहीं ली, जिसके चलते लोगों में भाजपा के प्रति भारी आक्रोश है और जनता वोट की चोट से भाजपा की कुनीतियों का जवाब देगी।
### भाजपा की नीतियों पर कटाक्ष
अमित सिहाग ने कहा कि मौजूदा केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकार ने आमजन को ई-पोर्टल, परिवार पहचान पत्र आदि में उलझाकर रखा और जमीन स्तर पर कोई लाभ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा प्रत्याशी कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया करते थे और उन्हें पानी पी-पीकर कोसते थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री के सुर में सुर मिलाने लगे हैं, जिसके चलते उनकी विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग चुका है।
### प्रियंका गांधी के रोड शो का न्योता
सिहाग ने बताया कि 23 मई को कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रियंका गांधी सिरसा में कुमारी शैलजा के प्रचार के लिए रोड शो करेंगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिरसा पहुंचकर उनके विचार सुनें और कांग्रेस का समर्थन करें।
No comments:
Post a Comment