डॉ केवी सिंह,विधायक अमित सिहाग की मौजूदगी में तेजाखेड़ा से ब्लॉक समिति सदस्य विनोद कुमार इनेलो छोड़ कांग्रेस में शामिल

Dabwali News
हलका डबवाली के गांव तेजाखेड़ा में उसे समय कांग्रेस को और अधिक मजबूती मिली जब इनेलो पार्टी से संबंधित मौजूदा ब्लॉक समिति सदस्य विनोद कुमार ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया।डॉ सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने कहा कि विनोद कुमार मेहरड़ा के पार्टी में आने से कांग्रेस को और अधिक मजबूती मिलेगी और आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो 36 बिरादियों को साथ लेकर चल सकती है। सिहाग ने कहा कि मौजूदा सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते आमजन का मोह सरकार से भंग हो चुका है और जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस को सत्ता में लाना है। उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा भारी मतों से विजई होगी और उस जीत में डबवाली की भागीदारी रिकॉर्ड तोड़ होगी। अमित सिहाग ने कहा कि सिरसा लोकसभा हलका से भाजपा से अनेक पार्टियों बदलने वाले प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस की तरफ से साफ, स्वच्छ,ईमानदार छवि वाली उम्मीदवार कुमारी शैलजा चुनाव लड़ रहीं हैं जिनका सिरसा लोकसभा हलके से दो पीढ़ियों का रिश्ता है।उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र से आमजन को अवगत करवाते हुए अपील की कि वह आगामी 25 मई को इंडिया गठबंधन,कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा को वोट रूपी आशिर्वाद देकर उन्हें जिताने का काम करें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई