विधायक अमित सिहाग का जनसंपर्क अभियान भाजपा सहित विभिन्न पार्टियों को दे रहा झटके
#### जलालआना और मिठड़ी के नेताओं का कांग्रेस में स्वागत
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जलालआना के सरपंच अंग्रेज सिंह, रशविंदर सिंह, सुखराज सिंह, जोरा सिंह (पूर्व सरपंच) और मिठड़ी गांव के गुरचरण सिंह, दर्शन सिंह, गोरा सिंह को पार्टी में शामिल करते हुए विधायक सिहाग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और सामाजिक न्याय के तहत कई जनहितैषी नीतियां लाने का वादा किया है।
#### जनहितैषी योजनाओं का वादा
सिहाग ने बताया कि कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को पहली नौकरी पक्की, भर्ती में भरोसा, पेपर लीक से मुक्ति, युवा रोशनी नीति, महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख़ रुपए देना, शक्ति का सम्मान, आशा वर्कर, मिड डे मील और आंगनबाड़ी वर्कर्स को अधिक वेतन देने जैसे काम किए जाएंगे।
#### किसानों और श्रमिकों के लिए योजनाएं
केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को फसल का सही दाम देना, एमएसपी की कानूनी गारंटी देना, कर्ज माफ करना, बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर करना, श्रमिकों को कम से कम 400 रुपए दैनिक मजदूरी, स्वास्थ्य का अधिकार, शहरी रोजगार गारंटी और सामाजिक न्याय हेतु अनेक काम किए जाएंगे।
#### कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता
सिहाग ने कहा कि जनता मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ खड़ा होने का मन बना चुकी है और पूरे सिरसा लोकसभा हल्के में बहन कुमारी शैलजा के पक्ष में एकतरफा लहर चल रही है। इसके परिणामस्वरूप, कुमारी शैलजा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा का सिरसा से दो पीढ़ियों का रिश्ता रहा है और हर जगह उन्हें भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है।
#### आमजन से अपील
विधायक सिहाग ने आमजन से अपील की है कि वे कुमारी शैलजा को अपना आशीर्वाद दें और भारी मतों से लोकसभा में पहुंचाने का काम करें, ताकि डबवाली और सिरसा का विकास सुनिश्चित हो सके।
No comments:
Post a Comment