डबवाली पुलिस का "ऑपरेशन आक्रमण: गैरकानूनी गतिविधियों पर बड़ा प्रहार,09 आरोपी गिरफ्तार, 04 अभियोग दर्ज

**डबवाली, 20 मई:** पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश और पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देश पर डबवाली पुलिस ने "ऑपरेशन आक्रमण" के तहत शहर, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाया। इस विशेष अभियान में नाकाबंदी, संघन चेकिंग और विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

### 09 आरोपी गिरफ्तार, 04 अभियोग दर्ज

**कड़ी कार्रवाई:** डबवाली पुलिस की 20 टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर मादक पदार्थ तस्करों और अन्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे लोगों के ठिकानों पर रेड की। अभियान के दौरान पुलिस ने 12 बोतल देशी शराब जब्त की और जुआ अधिनियम के तहत 3 अभियोग दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 6990 रुपये जुआ की राशि भी बरामद की गई। इसके अलावा, 2 बेल जम्पर, 2 मोटरसाइकिल चोर और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 1 असलहा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।

### सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग

**संदिग्धों पर नजर:** "ऑपरेशन आक्रमण" के दौरान पुलिस ने राजस्थान और पंजाब से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन और व्यक्ति की बारीकी से चेकिंग की। अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करों और अवैध असलाधारकों के खिलाफ विशेष रूप से कार्रवाई की गई। पुलिस ने शहर के चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मार्गों पर विशेष नाकाबंदी और पैदल गश्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

### अपराधियों पर शिकंजा, जनता को सुरक्षा का भरोसा

**अभियान का उद्देश्य:** पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है ताकि लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस करें और गैरकानूनी काम करने वालों में पुलिस का भय व्याप्त हो। पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना ही नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर संबंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है।

### जनता से सहयोग की अपील

**जनता का सहयोग जरूरी:** पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है। जन सहयोग से ही अपराधों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाने और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया।

### पुलिस का संकल्प: सुरक्षित समाज

 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार समय-समय पर पुलिस द्वारा ऐसे अभियान चलाए जाते रहेंगे। डबवाली पुलिस का प्रयास है कि लोग भयमुक्त और अपराधमुक्त समाज में बेहतर जीवन यापन कर सकें। लोगों की सुरक्षा को लेकर डबवाली पुलिस हर समय तत्पर है।डबवाली पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शहर और गांवों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगा है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई