लोकसभा चुनाव को लेकर कालांवाली व औंढा क्षेत्र में पुलिस व अर्धसैनिक बल का फ्लैग मार्च
**डबवाली, 22 मई:** पुलिस जिला डबवाली लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, आज बुधवार को थाना कालांवाली व औंढा के क्षेत्रों में पुलिस व अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था।
### फ्लैग मार्च का उद्देश्य
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 25 मई 2024 को प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने निश्चित हैं। इसी के मद्देनजर डबवाली क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला।
### कालांवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च
उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार और प्रभारी थाना कालांवाली निरीक्षक चांद सिंह के नेतृत्व में पुलिस व पैरामिलिट्री की टीमों ने कालांवाली शहर, गाँव जगमालवाली, असीर, नोरंग, देशुमलकाना, और गाँव कालांवाली के विभिन्न गलियों और मार्गों से होकर फ्लैग मार्च निकाला।
### औंढा क्षेत्र में फ्लैग मार्च
थाना औंढा क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक श्री जयभगवान और प्रभारी थाना औंढा निरीक्षक अनील कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च औंढा बस अड्डा, मिठड़ी बस अड्डा, मलिकपुरा बस अड्डा, जंडवाला, घुकांवाली, बनवाला, और मोटापन्नीवाला गाँव एवं बस अड्डा के विभिन्न गलियों और मार्गों से होकर गुजरा।
### जनता से अपील
पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, अपील की गई कि वे असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं और किसी प्रकार के लालच देने वालों की सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम में दें। पुलिस प्रशासन ने जनता से चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में सहयोग करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment