सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में आरोपी चालक गिरफ्तार
**डबवाली, 22 मई:** पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक श्री जयभगवान के कुशल नेतृत्व में वांछित भगोड़ों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना औंढा की पुलिस ने एक सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
### विस्तार से जानकारी
प्रबंधक अधिकारी निरीक्षक अनील कुमार ने बताया कि 22 मार्च 2024 को विजय सिंह पुत्र श्री रामेश्वर निवासी गांव नुहियांवाली के बयान पर उनके चचेरे भाई सुभाष चंद्र पुत्र राम स्वरूप निवासी नुहियांवाली के साथ सड़क दुर्घटना हुई थी। सुभाष चंद्र अपने मोटरसाइकिल पर थे, जब एक टाटा सफारी गाड़ी ने लापरवाही से चलाते हुए सामने से टक्कर मारी। इलाज के दौरान सुभाष चंद्र की मौत हो गई।
### आरोपी चालक की गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी चालक महाबीर पुत्र लालचंद निवासी मम्मड़ खेड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment