अश्लील गालियां और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

**डबवाली, 30 मई** - पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार और उप-पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में वांछित और भगोड़ों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर डबवाली पुलिस ने अश्लील गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

**प्रभारी थाना सदर का बयान**

प्रभारी थाना सदर डबवाली निरीक्षक प्रताप सिंह ने विस्तार से बताया कि 27 मई 2024 को पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में पीड़ित ने अश्लील गालियां देने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी। जांच के दौरान, आरोपी सुशील कुमार पुत्र राजा राम, निवासी जण्डवाला बिशनोईया को गिरफ्तार किया गया है।

**अभियान के तहत कार्रवाई**

इस कार्रवाई से पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह समाज में अशांति फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस का यह विशेष अभियान वांछित और भगोड़ों के खिलाफ निरंतर जारी रहेगा, जिससे अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई