10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खंड स्तरीय योगा कार्यक्रम 21 को : डॉ. वधवा
डबवाली।आयुष विभाग सिरसा (हरियाणा) एवं हरियाणा योग आयोग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयुष विभाग सिरसा के नोडल अधिकारी डॉ. अनीता वधवा के सानिध्य में बड़े उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए एएमओ डॉ. लोकेश्वर वधवा ने बताया कि 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में खंड स्तरीय योगा कार्यक्रम 21 जून, शुक्रवार को प्रात: 6:00 बजे शहर की नई अनाज मंडी के बी-ब्लॉक में मुख्य योग प्रशिक्षक व ब्लॉक को-ऑर्डीनेट कुलविंद्र सिंह चहल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें एसडीएम अभय सिंह जांगड़ा, तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों सहित स्कूली बच्चे भी भाग लेंगे। डॉ. वधवा ने कहा कि योग न केवल हमारे शरीर के मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक उन्नति के लिए दैनिक योग अत्यंत आवश्यक है। डॉ. वधवा ने बताया कि योग दिवस कार्यक्रम के समापन पर स्वाथ्यवद्र्धक पेय व फल दिए वितरित जाएंगे।
No comments:
Post a Comment