10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस डबवाली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया -कोर्ट कम्लेक्स में भी रही योग दिवस की धूम

डबवाली,शुक्रवार, 21 जून को हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग हरियाणा एवं डबवाली प्रशासन की ओर से 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयुष विभाग सिरसा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिता वधवा के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसका उद्देश्य आमजन को योगाभ्यास करवाने के साथ-साथ उन्हें योग के प्रति जागरुक करना भी था।
आयुष विभाग एवं योग दिवस कार्यक्रम के संचालक एएमओ डॉ. लोकेश्वर वधवा ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम शहर की नई अनाज मंडी के बी-ब्लॉक में सुबह 6.00 बजे से 7.00 बजे तक तथा कोर्ट कम्पलेक्स परिसर में सुबह 7.00 बजे से 8.00 बजे तक योग दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि नई अनाज मंडी के बी-ब्लॉक एवं कोर्ट कम्पलेक्स परिसर में भी ब्लॉक को-ऑर्डीनेटर योगाचार्य कुलविंद्र सिंह चहल के साथ योग सहायक रमेश कुमार ने लोगों को योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया। इस मौके नई अनाज मंडी के बी-ब्लॉक में डॉ. विवेक भारती आईएएस अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा ने मुख्यातिथि के तौर पर भागीदारी की। इस मौके उन्होंने अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्र्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। जबकि खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। डॉ. लोकेश्वर वधवा ने बताया कि जहां मुख्य कार्यक्रम में करीब 500 लोगों ने भाग लिया, वहीं कोर्ट कम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम में भी काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर योगाभ्यास किया। डॉ. वधवा ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में योग साधकों को ग्लूकोज बिस्कुट, केले व सॉफ्ट ड्रिंक्स की रिफ्रेशमेंट दी गई। इस मौके तहसीलदार रणबीर सिंह, सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. सुखवंत सिंह हेयर, डीएसपी मुख्यालय किशोरी लाल, नगर परिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, आयुष फार्मासिस्ट रविंद्र कुमार, गगनदीप, कमल किशोर, जगजीत सिंह, संदीप, जग्गा सिंह, योग सहायक रवन, फूल कंवर, अनीता देवी, किरण, रमनदीप कौर, एचएमओ संगीता सचदेवा, एएमओ अनिता परिहार, एपे. एसएस जौड़ा, एपे. सुदेश आर्य, सुनील जिंदल, रामकिशन मेहता, संजीव शर्मा, सतपाल जग्गा, प्रिंसिपल पीवी ब्रेटो, डॉ. अश्वनी सचदेवा सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं व बच्चे शामिल थे। मंच संचालन सत्यपाल जोशी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बाखूबी निभाया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई