डबवाली के वार्ड नंबर 11 में पेंटर ने नशे का इंजेक्शन लगाया, मौत
23 जून, डबवाली न्यूज: डबवाली के वार्ड नंबर 11 में एक पेंटर की नशे का इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रविदास नगर निवासी आशु के रूप में हुई है।
कोठी में काम करते समय घटना
आशु कोठी में पेंटिंग का काम कर रहा था जब उसने नशे का इंजेक्शन लगाया। कोठी का मालिक पंजाब में प्रिंसिपल के पद पर तैनात है।
डबवाली में बढ़ते नशे की समस्या
डबवाली जिला पुलिस नशे की समस्या को काबू करने में नाकाम साबित हो रही है। जिले में नशे की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं।
युवाओं में नशे की लत
नशे के कारण युवा तिल-तिल कर मर रहे हैं। पुलिस के नशे पर काबू पाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
पुलिस पर आरोप
आरोप है कि पुलिस नशे पर रोकथाम के नाम पर सिर्फ ड्रामा कर रही है और स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से डबवाली पुलिस जिला बना है, नशे की समस्या और उसकी कीमतें दोनों ही बढ़ी हैं।
डबवाली पुलिस के एसपी पर आरोप
जिला पुलिस के मुखिया पर महिला कर्मचारियो को तंग के आरोप लगे हैं, और आरोप लगाने वाली भी एक पुलिस कर्मचारी है। ऐसे में पुलिस की छवि पर सवाल उठना लाजमी है। डबवाली में नशे की बढ़ती समस्या को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि युवा पीढ़ी को इस खतरे से बचाया जा सके।
No comments:
Post a Comment