सीआईए स्टाफ कालांवाली ने शराब तस्करी के आरोपी को किया गिरफ्तार, 13 बोतल देशी शराब बरामद
**डबवाली, 01 जून:** पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार, उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव देशुमलकाना से एक व्यक्ति को ठेका शराब देशी मार्का माल्टा मस्ती की 13 बोतल सहित गिरफ्तार किया है।
**गिरफ्तारी और बरामदगी की जानकारी**
सीआईए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि सीआईए कालांवाली टीम के मुख्य सिपाही राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गस्त पर थी। गांव देशुमलकाना नहर पुल पर मौजुद थी कि कालांवाली की तरफ से एक व्यक्ति अपने बाएं कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए आता दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी और पुलिस पार्टी को देखकर वह घबरा गया और कट्टा लेकर सड़क से नीचे उतरकर खेतों की तरफ भागने लगा। शक के आधार पर सिपाही ने साथी कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ लिया और कट्टा की तलाशी लेने पर उसमें से ठेका शराब देशी की 13 बोतल बरामद हुई।
**आरोपी की पहचान और कानूनी कार्यवाही**
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगदीश सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी देशुमलकाना के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
इस सफल कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक डबवाली ने सीआईए टीम की सराहना की और कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
**गिरफ्तारी और बरामदगी की जानकारी**
सीआईए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि सीआईए कालांवाली टीम के मुख्य सिपाही राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गस्त पर थी। गांव देशुमलकाना नहर पुल पर मौजुद थी कि कालांवाली की तरफ से एक व्यक्ति अपने बाएं कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए आता दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी और पुलिस पार्टी को देखकर वह घबरा गया और कट्टा लेकर सड़क से नीचे उतरकर खेतों की तरफ भागने लगा। शक के आधार पर सिपाही ने साथी कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ लिया और कट्टा की तलाशी लेने पर उसमें से ठेका शराब देशी की 13 बोतल बरामद हुई।
**आरोपी की पहचान और कानूनी कार्यवाही**
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगदीश सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी देशुमलकाना के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
इस सफल कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक डबवाली ने सीआईए टीम की सराहना की और कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment