बिश्नोई समाज ने 13वीं पुण्यतिथि पर स्व. चौ. भजनलाल को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
**डबवाली, 3 जून:** बिश्नोई समाज ने सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और बिश्नोई रत्न स्व. चौ. भजनलाल की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बिश्नोई सभा की ओर से प्रधान कुलदीप कुमार जादूदा की अध्यक्षता में बिश्नोई धर्मशाला में आयोजित सभा में समाज के सदस्यों और अन्य लोगों ने चौ. भजनलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।
**समाज हित में चौ. भजनलाल के कार्य**
बिश्नोई सभा डबवाली के सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई ने चौ. भजनलाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक संस्था थे जिनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज हित में काम किया जा सकता है। उन्होंने चौ. भजनलाल द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों की सराहना की और बताया कि वह एक साधारण किसान परिवार से आकर बिश्नोई समाज और राजनीति में उच्च पदों तक पहुंचे थे।
**समाज हित में चौ. भजनलाल के कार्य**
बिश्नोई सभा डबवाली के सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई ने चौ. भजनलाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक संस्था थे जिनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज हित में काम किया जा सकता है। उन्होंने चौ. भजनलाल द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों की सराहना की और बताया कि वह एक साधारण किसान परिवार से आकर बिश्नोई समाज और राजनीति में उच्च पदों तक पहुंचे थे।
**श्रद्धांजलि और सुझाव**
सभा में अजनीश धारणियां कनेड़ी ने सुझाव दिया कि स्व. चौ. भजनलाल सहित समाज की दिवंगत शख्सियतों की पुण्यतिथि पर पौधे लगाने चाहिए और उन पर उनके नाम अंकित करने चाहिए ताकि उनकी याद चिरस्थायी बनी रहे। रिटायर्ड कानूनगो विनोद कुमार ने चौ. भजनलाल के काम करने के जज्बे को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हमेशा ऊंचाइयों को छुआ। उन्होंने बिश्नोई समाज का नाम विश्व पटल पर अंकित किया और समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
**राहगीरों की सेवा**
सभा के बाद धर्मशाला के मुख्य गेट पर राहगीरों के लिए ठंडे मीठे शर्बत की छबील भी लगाई गई, जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर सेवा की। इस मौके पर रिटायर्ड कानूनगो विनोद कुमार, रिटायर्ड प्रिंसिपल हंसराज बिश्नोई, देवी लाल पटवारी, आत्माराम खीचड़, अमीलाल पटवारी, जगदीश तरड़, कृष्ण सीगड़, विनोद कुमार धायल, कृष्ण लोहमरोड़, सतपाल कड़वासरा, अनिल कड़वासरा, कृष्ण कुमार धतरवाल, पुजारी कपिल देव और कृष्ण गोदारा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सभा में अजनीश धारणियां कनेड़ी ने सुझाव दिया कि स्व. चौ. भजनलाल सहित समाज की दिवंगत शख्सियतों की पुण्यतिथि पर पौधे लगाने चाहिए और उन पर उनके नाम अंकित करने चाहिए ताकि उनकी याद चिरस्थायी बनी रहे। रिटायर्ड कानूनगो विनोद कुमार ने चौ. भजनलाल के काम करने के जज्बे को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हमेशा ऊंचाइयों को छुआ। उन्होंने बिश्नोई समाज का नाम विश्व पटल पर अंकित किया और समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
**राहगीरों की सेवा**
सभा के बाद धर्मशाला के मुख्य गेट पर राहगीरों के लिए ठंडे मीठे शर्बत की छबील भी लगाई गई, जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर सेवा की। इस मौके पर रिटायर्ड कानूनगो विनोद कुमार, रिटायर्ड प्रिंसिपल हंसराज बिश्नोई, देवी लाल पटवारी, आत्माराम खीचड़, अमीलाल पटवारी, जगदीश तरड़, कृष्ण सीगड़, विनोद कुमार धायल, कृष्ण लोहमरोड़, सतपाल कड़वासरा, अनिल कड़वासरा, कृष्ण कुमार धतरवाल, पुजारी कपिल देव और कृष्ण गोदारा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment