14 जून को डबवाली में कार्यकर्ताओं और जनता का आभार जताएंगी कुमारी शैलजा: विधायक अमित सिहाग
लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा का पहला दौरा, कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी
डबवाली, 14 जून: सिरसा लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद कुमारी शैलजा आगामी 14 जून को डबवाली में कार्यकर्ताओं और आमजन का आभार व्यक्त करने आ रही हैं। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगी।
कार्यक्रम का आयोजन
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमारी शैलजा डबवाली के ओम होटल में इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेंगी। चुनाव में विजय प्राप्त करने के बाद यह उनका पहला दौरा है, जिसमें वे हलका डबवाली के कार्यकर्ताओं और आमजन से मिलेंगी।
सभी से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील
सिहाग ने सभी कार्यकर्ताओं और आमजन से भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने डबवाली, हरियाणा और पूरे भारत में मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। इस सफलता का असर आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिलेगा।
हरियाणा में कांग्रेस की आगामी योजनाएं
अमित सिहाग ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं प्रबल हैं और सरकार बनते ही जनहितैषी निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश के विकास और जनता की भलाई के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
No comments:
Post a Comment